संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई

Written by : प्रमुख संवाद

बारां, 31 मार्च। केलवाड़ा कस्बे के पुराना थाना रोड स्थित ठाकुर बाबा स्थान परिसर में सोमवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई जानकारी के अनुसार लोरी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सर्वप्रथम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से कलश यात्रा शुरू हुई जो मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल पहुंची इससे पूर्व कस्बे के पूर्व सरपंच रामकुमार लोरी, रानू लोरी, प्रेम नारायण लोरी,तिलक राठौर, ने कलश यात्रा में भागवत जी की आरती की जमकर आतिशबाजी की गई पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया कथा व्यास आचार्य पंडित श्याम सुंदर भार्गव के सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा में महिला और युवतीओ ने भाग लिया कथा स्थल पर मुख्य अजमान मानक लोरी,श्याम बाबू लोरी,केवल प्रसाद लोरी ,अमृत लोरी,अशोक लोरी, हेमराज लौरी से पत्नी ने कलशो की स्थापना की इसके साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई कलश यात्रा कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष भीमाशकर लोरी, भंवरगढ़ समाज अध्यक्ष मुकेश राठौर, अध्यापक जगदीश कुशवाहा,जगदीश राठौर, सोनू शर्मा, भुवनेश गोस्वामी,पदम लोरी ,मनीष,मोनू राठौर,दुर्गा राठौर, राजा,पंकज, राकेश, कपिल, एडवोकेट आशु लौरी, नितेश, यश, दीपक, आकाश, निक्की,इशू,लकी, सनी राठौर ने व्यवस्था बनाये रखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!