Written by : Sanjay kumar
कोटा, 31 मार्च। सर्व हिंदू समाज के आह्वान और हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित हिंदू नववर्ष शोभायात्रा एवं कलश यात्रा ने इतिहास रच दिया। विशाल जनसमूह की भागीदारी से हिंदू दशहरा मैदान और श्रीनाथपुरम स्टेडियम खचाखच भर गए। यह आयोजन अपनी भव्यता और विशालता के कारण कई वर्षों तक स्मृति में रहेगा।






शोभायात्रा में विराट भागीदारी
जब शोभायात्रा तीनबत्ती चौराहे से गुजरी, तब भी दशहरा मैदान में भारी संख्या में लोग संतों के प्रवचनों की प्रतीक्षा कर रहे थे। कोटा में अब तक का यह सबसे बड़ा शोभायात्रा आयोजन रहा। मातृशक्ति ने उल्लास और उत्साह से भाग लिया, जिससे आयोजन और अधिक भव्य हो गया।
कलश कम पड़े…
दशहरा मैदान में 51 हजार कलश वितरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन भारी भीड़ के चलते कलश कम पड़ गए। जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को निराशा हुई।
संतों का आशीर्वाद और प्रेरणादायक संदेश
महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज
उन्होंने कहा, “कुंभ का प्रतिबिंब आज कोटा की हिंदू शोभायात्रा एवं कलश यात्रा में देखने को मिला।” उन्होंने सनातन धर्म की महत्ता बताते हुए कहा कि “संपूर्ण विश्व सनातन है और अंततः सभी को सनातन की शरण में आना होगा।”
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सनातन धर्म का संरक्षक बताते हुए कहा कि “संघ हिंदुत्व जागरण का केंद्र है और हिंदू समाज को 365 दिन में से कम से कम 65 दिन समाज और देश को देने चाहिए।”
उन्होंने जनसंख्या असंतुलन को बड़ी समस्या बताते हुए हिंदू समाज से अधिक संतानों को जन्म देने और उन्हें संस्कारित बनाने का आह्वान किया।
साध्वी सत्यप्रिया गिरी
उन्होंने कहा, “हिंदू समाज को अपनी आत्मरक्षा स्वयं करनी होगी। प्रत्येक व्यक्ति को योद्धा बनना होगा। हमारे सभी देवी-देवता शस्त्रधारी हैं, हमें अपनी संस्कृति की रक्षा का कर्तव्य निभाना होगा।”
मंच पर विराजमान संतगण
महामंडलेश्वर गोविंद दास महाराज, महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास महाराज, महंत रंजीत दास , संत प्रभाकर दास , महंत मनोरथ दास , महंत गोपालदास , मां नीतिअंबा, महंत शिवदास , महंत तुलसीदास , महंत विष्णुदास , महंत लक्ष्मण दास , महंत जगदीशनंद , महंत कल्याणदास , महंत रामदास , महंत जगदीश दास , महंत विजयेश्वर , महंत चतुरभुज गिरी , महंत बालकदास , महंत बजरंगदास , साध्वी मधु सहित 25 से अधिक संत इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, पूर्व सांसद इज्यराज सिंह, विधायक कल्पना देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शोभायात्रा में शामिल हुए।
आयोजक मंडल और समिति की भागीदारी
समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, किशन पाठक, लोकेंद्र सिंह राजावत, मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया सहित विभिन्न नगरों और बस्तियों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समरसता का संदेश
श्रीनाथपुरम स्टेडियम में संतों के स्वागत के दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। स्वामी रामप्रसाद महाराज और उनकी धर्मपत्नी शांता देवी का बाल्मीकि समाज द्वारा अभिनंदन किया गया, वहीं साध्वी सत्यप्रिया गिरी का स्वागत घूमंतु समाज के गड़रिया लोहार देवीलाल और उनकी पत्नी दूना बाई ने किया।
समापन
इस भव्य आयोजन के माध्यम से हिंदू समाज ने एकता, शक्ति और सनातन धर्म के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम की सफलता ने हिंदू नववर्ष के उत्सव को और भी गौरवशाली बना दिया।