पानी की समस्या को लेकर उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने उठाई आवाज

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 28 मार्च। नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में ग्राम बांधा, धर्मपुरा और रतकनकरा के सैकड़ों नागरिकों ने पानी की समस्या को लेकर उपमहापौर कार्यालय पर एकजुट होकर अपनी मांगें रखीं।

PHED विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक बमनावत और सेवानिवृत्त अधिकारी प्रकाश वीर नथानी के नेतृत्व में विभागीय प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं। PHED के वरिष्ट अधिकारि भारत मिगलानी ने जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए Alternate Day जलापूर्ति का शेड्यूल तैयार करने और समय पर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने की बात कही।

जनता के दबाव और विरोध प्रदर्शन की तैयारी से हरकत में आया प्रशासन

पिछले कई दिनों से ग्राम बांधा, धर्मपुरा, रतकांकरा, पुनिया देवरी और देवनारायण योजना के नागरिक पानी की किल्लत से जूझ रहे थे। इस मुद्दे को लेकर कई बार मौखिक और लिखित शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 28 मार्च को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया।

उपमहापौर पवन मीणा ने कहा कि जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधा के लिए जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग जल्द समाधान नहीं करता है, तो जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का दौरा और प्रशासन पर बढ़ा दबाव

29 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री के कोटा दौरे को देखते हुए भी प्रशासन पर दबाव बना हुआ है। उपमहापौर पवन मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि जनता को जल्द राहत नहीं दी गई, तो सरकार और विभाग को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

जनता की एकजुटता और संघर्ष का परिणाम यह रहा कि PHED विभाग को इस समस्या को गंभीरता से लेना पड़ा और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का वादा करना पड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!