Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 28 मार्च। कोटा कैंसर सोसायटी व शुभ संकल्प सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 31 मार्च 2025 (सोमवार) को कोटा कैंसर हॉस्पिटल, 2 बसंत विहार, कोटा में निःशुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक संचालित होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगे।
विशेषज्ञों की उपस्थिति:
शिविर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, मुंबई के प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राजेश मिस्त्री, डॉ. हर्ष कुमार, इंदौर के ईएनटी सर्जन डॉ. चिराग यशलाह एवं कोटा के स्थानीय विशेषज्ञ डॉ. हेमंत दाधीच, डॉ. आर. के. तंवर, डॉ. कौशल गौतम उपस्थित रहेंगे। वे कैंसर मरीजों को परामर्श एवं प्रारंभिक जांच की सुविधा प्रदान करेंगे।
पंजीकरण अनिवार्य:
शिविर में भाग लेने के इच्छुक मरीजों को 30 मार्च 2025 तक कोटा कैंसर हॉस्पिटल में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। वर्तमान में हॉस्पिटल में डेंटल, पैथोलॉजी और कैंसर मार्कर टेस्ट की उन्नत सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
कोटा कैंसर हॉस्पिटल में नए बदलाव:
कोटा कैंसर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि डॉ. राजेश मिस्त्री पहले भी कई बार कोटा आ चुके हैं, और उनके मार्गदर्शन में कई कैंसर मरीजों की सफल सर्जरी मुंबई में हो चुकी है। उन्होंने अधिक से अधिक मरीजों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
वर्तमान में कोटा कैंसर हॉस्पिटल में कोबाल्ट थेरेपी मशीन की खराबी के कारण कुछ सेवाएँ बाधित थीं। लेकिन हाल ही में मुंबई की एक ऑन्कोलॉजी कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है, जिससे जून-जुलाई तक मेडिकल और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सेवाएँ पुनः शुरू हो जाएँगी। साथ ही, अक्टूबर-नवंबर तक नवीनतम तकनीक की लिनियर एक्सीलेटर मशीन से रेडियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यह शिविर कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह और शुरुआती जांच का लाभ उठा सकते हैं।