Written by : प्रमुख संवाद
झालावाड़, 28 मार्च – राजस्थान के पत्रकारिता जगत में झालावाड़ जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आया जब झालावाड़ सुनेल की निर्भीक युवा पत्रकार व झालावाड़ जार शहर महामंत्री सुश्री मेघा जैन को “जवाहरलाल दर्डा स्मृति सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सुप्रसिद्ध संगीतकार विश्व मोहन भट्ट, गजल गायक अहमद और मोहम्मद हुसैन, महापौर कुसुम यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार हीरन जोशी, वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही, लोकमत मीडिया एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. विजय दर्डा सहित पत्रकारिता और कला जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मेघा जैन की पत्रकारिता में निडरता, निष्पक्षता और समाज के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
झालावाड़ में हर्ष की लहर
मेघा जैन को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर झालावाड़ जिले में हर्ष की लहर है। जिले के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। विशेष रूप से महिला संगठनों ने इसे नारी शक्ति के सम्मान का प्रतीक बताया है।
झालावाड़ के लिए ऐतिहासिक गौरव
गौरतलब है कि यह सम्मान झालावाड़ जिले में पहली बार और पूरे कोटा संभाग में 22 वर्षों बाद किसी पत्रकार को मिला है।
मेघा जैन – निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान
सुश्री मेघा जैन अपनी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने सामाजिक मुद्दों, प्रशासनिक अनियमितताओं और जनहित से जुड़े विषयों पर प्रभावी रिपोर्टिंग की है। उनकी लेखनी को कई दिग्गज पत्रकार और साहित्यकार सराह चुके हैं।
अब तक सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा 24 से अधिक बार सम्मानित की जा चुकीं मेघा जैन, हाड़ौती संभाग की एक सशक्त महिला पत्रकार के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी हैं। उनके इस गौरवशाली सम्मान से पूरे जिले और संभाग में हर्ष और गर्व का माहौल है।