Written by : संजय कुमार
कोटा, 27 मार्च।
“उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत”—स्वामी विवेकानंद के इस प्रेरणादायी संदेश को आत्मसात करते हुए कोटा के युवा निशानेबाज प्रिंस नागवानी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर में 21 से 31 मार्च तक आयोजित बिग बोर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 300 मीटर रेंज पर शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने नेशनल क्वालीफाई कर लिया है।
बिना 300 मीटर की प्रैक्टिस के शानदार प्रदर्शन
23 वर्षीय प्रिंस नागवानी, जो गुमानपुरा, कोटा के निवासी हैं, ने बताया कि राजस्थान में 300 मीटर रेंज की सुविधा नहीं होने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। कोटा में उन्होंने कोच अशोक पाल और साधना बुलीवाल के मार्गदर्शन में सिर्फ 50 मीटर रेंज पर तैयारी की, लेकिन इंदौर के मऊ में इंडियन ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में 300 मीटर रेंज पर शानदार निशाना साधते हुए 63वीं नेशनल बिग बोर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
हर दिन 3-4 घंटे की मेहनत लाई रंग
प्रिंस ने बताया कि उन्होंने बिना किसी संसाधन के भी प्रतिदिन 3 से 4 घंटे की कठिन प्रैक्टिस की। उनका कहना है कि सिर्फ शूटिंग स्किल्स ही नहीं, बल्कि मानसिक धैर्य और निरंतर प्रयास भी इस खेल में सफलता की कुंजी हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा
अपनी सफलता से प्रेरित होकर प्रिंस ने कोटा के युवा निशानेबाजों को संदेश दिया कि “शूटिंग में सफलता पाने के लिए धैर्य और समर्पण बहुत जरूरी हैं। हार न मानें, लगातार मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी।”
प्रिंस नागवानी की यह उपलब्धि न केवल कोटा बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है और यह साबित करती है कि अगर जुनून और मेहनत हो तो संसाधनों की कमी भी आपको रोक नहीं सकती।