Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 27 मार्च। बैंक ऑफ राजस्थान रिटायर्ड स्टाफ सोसाइटी कोटा डिविजन का एक 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिला l जिसमें कोटा चैप्टर के अध्यक्ष ओ पी गुप्ता, सचिव पी सी विजय , समन्वयक आर डी न्याति, राष्ट्रीय सचिव मान सिंह एवं जयपुर से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह गुप्ता, एवं महासचिव विजय कुमार गर्ग ने लोकसभा अध्यक्ष को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सेवा निवृत पेंशनर्स को आजीवन मेडिकल फैसिलिटी दिलाए जाने व बढ़ी हुई फैमिली पेंशन दिलाई जाने तथा अन्य पेंशन संबंधी लंबित मांगों के बारे में ज्ञापन दिया गया l लोकअध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में जल्दी ही कारवाई कराएंगे।
सचिव पी सी विजय ने बताया कि बिड़ला के दिल्ली आवास पर सभी सदस्यों ने चाय नाश्ते का आनंद लिया एवं संसद भवन की कार्यवाही राष्ट्रपति भवन व अमृत उद्यान की छवि का भी आनंद लिया। सभी सदस्यों ने भ्रमण का आनंद लेते हुए ओम कृष्ण बिरला को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।