Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 27 मार्च – हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में कोटा में भव्य और दिव्य “हिंदू नववर्ष शोभायात्रा” का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर हिंदू नववर्ष उत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर और स्वदेशी मेला संयोजक किशन पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी।




इतिहास की सबसे बड़ी शोभायात्रा : 51 हजार मंगल कलश और भगवा युवा वाहिनी
अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने बताया कि 30 मार्च, रविवार को दोपहर 12 बजे से दशहरा मैदान से ऐतिहासिक “मंगल कलश यात्रा एवं हिंदू शोभायात्रा” निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा कोटा के इतिहास की सबसे भव्य और विराट होगी, जिसमें 51 हजार महिलाएं मंगल कलश के साथ, हजारों युवा भगवा साफा पहने शामिल होंगे।
यात्रा मार्ग : दशहरा मैदान → सीएडी चौराहा → दादाबाड़ी छोटा चौराहा → बसंत विहार → तीनबत्ती सर्किल → जीएडी सर्किल → श्रीनाथपुरम स्टेडियम।
विशाल हिंदू धर्मसभा : श्रीनाथपुरम स्टेडियम में यात्रा का समापन होगा, जहां संत महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज, साध्वी सत्यप्रिया दीदी सहित अन्य महात्मा प्रवचन देंगे।
शोभायात्रा की भव्यता : घोड़े-बग्गी, संतों की सवारी, अखाड़ों का प्रदर्शन
शोभायात्रा में विशेष रूप से संतों की बग्गी सवारी, भजन मंडलियां, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, डीजे बैंड, मंदिरों के प्रतिनिधि, अखाड़ों के उस्तादों का प्रदर्शन, घोड़े-बग्गी, तथा झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। पूरे मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए पानी और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था होगी।
स्वदेशी मेला : भारतीय संस्कृति और परंपराओं का उत्सव
स्वदेशी मेला संयोजक किशन पाठक ने बताया कि 28 मार्च को सायं 4 बजे सेवन वंडर्स पार्क में स्वदेशी मेले का आयोजन होगा, जो रात्रि 11 बजे तक चलेगा।
मुख्य आकर्षण:
- भारतीय हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों के स्टॉल
- सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं: रंगोली, मांडना, मटकी फोड़, मलखंब, हिंदू बैंड प्रतियोगिता
- धार्मिक अनुष्ठान: गायत्री परिवार और आर्य समाज द्वारा हवन-यज्ञ
- लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर और महापुरुषों की झांकियां
- गौ उत्पाद और पर्यावरण प्रदर्शनी
- बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले
विशिष्ट अतिथि और आयोजन समिति की भूमिका
28 मार्च को स्वदेशी मेले का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी करेंगे। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। आयोजन की सफलता के लिए 12 नगर स्तरीय समितियां बनाई गई हैं, जो लगातार कार्य कर रही हैं।
प्रेस वार्ता में उपस्थित:
गोविंद नारायण अग्रवाल, छगन माहुर, किशन पाठक, सत्यनारायण श्रीवास्तव, लोकेन्द्र सिंह राजावत, रामकुमार मेहता, मुकुट नागर, अरविंद सिसोदिया, हुकूमत सिंह झाला, रणजीत सिंह राणा सहित अनेक पदाधिकारी और समाजसेवी।
समस्त हिंदू समाज से आग्रह
“यह शोभायात्रा हिंदू समाज की एकता, शक्ति और गौरव का प्रतीक होगी। सभी धर्मप्रेमी इस भव्य आयोजन में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएँ।”