Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 26 मार्च। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में हिंदू नववर्ष आयोजन समिति, कोटा महानगर द्वारा 28 मार्च 2025 को सेवन वंडर्स पार्क, कोटड़ी चौराहा पर वृहद स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में भारतीय कला, संस्कृति, स्थानीय उत्पादों और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले अनेक कार्यक्रम होंगे।
उद्घाटन एवं प्रमुख अतिथि
स्वदेशी मेले का शुभारंभ 28 मार्च को शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, संतगण एवं आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।
मुख्य आकर्षण
- स्वदेशी उत्पादों का विशेष प्रदर्शन – 80 से अधिक स्टॉल
- भारतीय व्यंजनों के स्टॉल – विभिन्न समाजों द्वारा 40 से अधिक व्यंजन
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – सितार वादन, भवई नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, मशक बैंड
- भारतीय परंपराओं की झलक – रंगोली, मांडना, मलखंब, मटकी फोड़ प्रतियोगिता
- भारतीय साहित्य प्रदर्शनी – विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्टॉल
- पर्यावरण एवं गौ-उत्पाद प्रदर्शन
अन्य प्रमुख कार्यक्रम
गायत्री परिवार एवं आर्य समाज द्वारा हवन-यज्ञ, विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर पर लघु नाटिका, महापुरुषों की झांकियां, एवं बच्चों के लिए झूले।
समापन समारोह
मेले का समापन भारत माता की आरती एवं भव्य आतिशबाजी के साथ होगा। इस दौरान कुटुंब परिवार सम्मान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।
निःशुल्क प्रवेश
कोटा के सभी नागरिक इस मेले में निशुल्क प्रवेश पा सकते हैं और भारतीय संस्कृति एवं स्वदेशी भावना को प्रोत्साहित कर सकते हैं।