कोटा। बोरखेड़ा मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन कंचन मोहन रिसोर्ट, 120 फीट रोड पर किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि भााजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन रहे। बोरखेडा मण्डल से कार्यक्रम 200 हस्ताक्षर किए गए।
‘एक देश, एक चुनाव’ अभियान का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। इस अभियान की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन द्वारा बोरखेड़ा मंडल में की गई। अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को जागरूक किया गया और हस्ताक्षर अभियान के महत्व पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम भाजपा जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा, एसटी मोर्चा प्रदेश मंत्री अशोक मीणा, मंडल प्रभारी महावीर प्रसाद नायक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा एवं रोजगार उत्सव के लिए बैठक आयोजित
आगामी 29 मार्च 2025 को एक भव्य ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बोरखेड़ा मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जी जैन ने की।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष जैन ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत यह महत्वपूर्ण आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और पूरी ऊर्जा के साथ इसमें भाग लेने का संकल्प लिया।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में साप्ताहिक कार्यक्रम में 29 मार्च को एक भव्य कार्यक्रम कोटा में आयोजित हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा हज़ारो युवाओ को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएगे