हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा – विराट हिन्दू समाज का भव्य संगम

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 26 मार्च। हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ पर 30 मार्च को आयोजित होने वाली विराट हिन्दू शोभायात्रा एवं मंगल कलश यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु मंगलवार रात को छप्पन भोग, किशोरपुरा, कोटा में सर्व हिन्दू समाज की वृहत बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी अजय सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, समाजसेवी ताराचंद गोयल, समाजसेवी नरेन्द्र कंसुरिया, समाजसेवी पन्नालाल शर्मा, समाजसेवी गोपाललाल गर्ग, समाजसेवी श्याम बिहारी नागर एवं संचालन समिति के महामंत्री छगन माहुर मंचासीन रहे।

हिन्दू समाज की विराट शक्ति का प्रतीक बनेगी शोभायात्रा

मुख्यवक्ता अजय सिंह ने कहा कि यह आयोजन हिन्दू समाज की एकता, शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक होगा। इसे भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक बनाने का दायित्व हम सभी हिन्दू समाज पर है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सभी को अपनी पूरी शक्ति और समर्पण के साथ जुट जाना चाहिए।

हर हिन्दू परिवार की सहभागिता अनिवार्य

समाजसेवी ताराचंद गोयल ने कहा कि “हर हिन्दू परिवार से, हर घर से एक प्रतिनिधि इस शोभायात्रा में अवश्य सम्मिलित हो।” उन्होंने कहा कि यह कोटा महानगर के विराट हिन्दू समाज का प्रगटीकरण है और इसे उसी अनुरूप दिव्य और भव्य बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

विशेष आकर्षण

शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए विशेष रूप से शामिल होंगे

  • संतों की बग्गी सवारी
  • 51,000 महिलाओं की मंगल कलश यात्रा
  • हजारों युवाओं की भगवा साफों में सहभागिता
  • भजन मंडलियाँ, डीजे बैंड, लोक कलाकार
  • मंदिरों के प्रमुख, अखाड़ों के उस्तादों की उपस्थिति
  • घोड़े, बग्गी एवं अन्य पारंपरिक झांकियाँ

बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविन्द नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, मंत्री बाबूलाल भाट, मेला संयोजक किसन पाठक, शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, प्रचार-प्रसार समिति से अरविन्द सिसोदिया एवं अनिल तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सर्व हिन्दू समाज ने आह्वान किया कि इस विराट हिन्दू शोभायात्रा में अधिकतम हिन्दूजन स्वयं को आयोजक मानें और अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!