Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 24 मार्च। हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत हेतु नववर्ष आयोजन समिति, गायत्री नगर प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। इसमें 30 मार्च को प्रस्तावित विशाल शोभायात्रा और वाहन रैली की रूपरेखा तय की गई। बैठक में आयोजन समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन महावर, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वाहन रैली का आकर्षण
- स्थान: ओखलिया भेरू से स्टील ब्रीज तक
- समय: सुबह 9:30 बजे
- विशेष आयोजन: 151 स्वागत द्वार, 3 डीजे, 15 ढोल, पंजाबी बैंड, कच्ची घोड़ी नृत्य, ड्रोन से पुष्पवर्षा व आतिशबाजी
- मुख्य झांकियां: बाहुबली हनुमान, भारत माता व सनातन धर्म झांकियां
- शामिल वाहन: 200 कारें, 500 दुपहिया वाहन
रैली मार्ग
चार टोलियों में विभाजित यह रैली ओखलिया भेरू मंदिर पर एकत्र होगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए श्रीनाथ स्टेडियम पहुंचेगी।
इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है, जो भगवा साफा व केसरिया परिधान धारण कर नव वर्ष का भव्य स्वागत करेंगे।