Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 24 मार्च। कोटा सरस डेयरी से जुड़ी समितियों के प्रोत्साहन व उनकी उन्नति के लिए कोटा—बूंदी दूध उत्पादक संघ सदैव प्रत्यनशील रहता है।समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं और संघ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। यह बात कोटा बूंदी दूध उत्पादक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने भूरा का झोपड़ा व मालियों का बरडा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति निशुल्क बल्क मिल्क कूलर की उद्घाटन समारोह में कही। राठौड इस अवसर पर ग्राम सरसपुरिया ,मालियों का बरडा ,भूरा का झोपड़ा ,सलावलिया ,रघुनाथपुरा ,रामपुरिया दुग्ध उत्पादक समितियों का दौरा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा सरस डेयरी चेयरमैन चैन सिंह राठौड़ रहे। अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ के प्रयासों से निशुल्क बल्क मिल्क कूलर की सौगात मिली। रामपुरिया समिति में 8 हस्थ चलीत कुटी की मशीन व दो नई बीएमसी खोलना की घोषणा की।
सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
मुख्य अतिथ अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने पशुपालको को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना” से किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान प्राप्त करने की अपील की। उन्होने बताया कि योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपये तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी। एमडी दिलखुश मीणा ने सरस के साथी बन कर शुद्ध दुग्ध समय पर उपलब्ध करवाने की बात मंच से कही और पशुपालको की योजनाओं से अवगत भी करवाया।
योजना का उद्देश्य
गोपालक किसान परिवारों को अक्सर गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण और चारा-बांट सहित आवश्यक उपकरण खरीदने में पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। इस कारण वे गोपालन से मिलने वाले पूरे लाभ को प्राप्त नहीं कर पाते। इसे ध्यान में रखते हुए,डबल इंजन की सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ऋण का समय पर भुगतान करने पर किसानों को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।