Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 23 मार्च 2025 – विद्या भारती शिक्षा संस्थान, कोटा द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र बाल संगम कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय, महावीर नगर तृतीय में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में भैंसरोडगढ़, रावतभाटा, चारभुजा, चेचट, रामगंजमंडी, सुकेत, कनवास, सुल्तानपुर एवं कोटा शहर के 28 संस्कार केंद्रों के 285 भैया-बहनों सहित कुल 315 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शारीरिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि रामस्वरूप शर्मा (अखिल भारतीय सेवा संयोजक, सेवा क्षेत्र) ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि संस्कार केंद्रों से जुड़े कई छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता बनकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में महिपाल प्रजापत (राजस्थान क्षेत्र संस्कार केंद्र प्रमुख), प्रभात अमेटा (चित्तौड़ प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख), देवेंद्र जैन (मंत्री, विद्या भारती), सतीश गौतम (जिला सचिव), महेश शर्मा (सह-सचिव), समाजसेवी प्रकाश गुप्ता, बालकृष्ण सुमन (जिला संस्कार केंद्र प्रमुख) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सोनम दाधीच ने किया, जबकि अतिथि परिचय सतीश गौतम एवं वर्ग प्रतिवेदन बालकृष्ण सुमन द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समाज के भामाशाहों द्वारा समान गणवेश प्रदान की गई।