Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 23 मार्च। राजस्थान कोचिंग विधेयक 2025 में निजी शिक्षको के हित मे संशोधन एवं नियमो में सरलीकरण हेतु हाडौती सम्भाग कोचिंग समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मिला था।
समिति के संभागीय मीडिया प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि समिति के संभागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा व जिलाध्यक्ष सोनिया राठौड़ के नेतृत्व में मण्डल सदस्यों ने अपनी पीड़ा उपमुख्यमंत्री के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी थी। उसी दिन जयपुर में आयोजित एक शैक्षिक कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यो की मुलाकात शिव विधानसभा से युवा निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी से हुई।

भाटी ने कोचिंग विधेयक पर मण्डल सदस्यों की बात ध्यान सुनी और कहा कि शिक्षकों की मांगे न्यायोचित है और सरकार को कोचिंग विधेयक में संशोधन व सरलीकरण करना ही चाहिये।
उन्होंने मण्डल सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह उनका सरकार से किये आग्रह को विधानसभा पटल पर रखेंगे।
हाडौती सम्भाग कोचिंग समिति इस विधेयक में संशोधन व सरलीकरण के लिये कोटा में प्रदर्शन करके कोटा कलेक्टर के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दे चुकी है।
शिक्षको के दल ने विधायक भाटी को ज्ञापन भी सौंपा है।
प्रतिनिधिमंडल में समिति के सम्भागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनिया राठौड़, सम्भागीय संरक्षक राकेश मिश्रा, सचिव धनेश विजय, कोषाध्यक्ष नरेश नागर, नीरज मेहता, विनोद योगी व वीरेंद्र सर साथ रहे।