Written by : Sanjay kumar
Published : 23 March 2025
ट्विटर का लोगो इतिहास बना, 34 लाख रुपये में हुई नीलामी
ट्विटर, जिसे अब ‘X’ के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी इस प्लेटफॉर्म की पहचान रही ब्लू बर्ड (Blue Bird) अब इतिहास बन चुकी है। एलन मस्क द्वारा किए गए ब्रांडिंग बदलावों के चलते इस चर्चित लोगो को हाल ही में नीलाम कर दिया गया, और इसकी बोली हजारों डॉलर तक पहुंच गई।
35000 डॉलर में बिका ट्विटर का प्रतिष्ठित लोगो
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का सबसे पहचानने योग्य तत्व ब्लू बर्ड लोगो अब किसी और का हो चुका है। RR ऑक्शन कंपनी के अनुसार, इस भारी-भरकम नीले पक्षी की नीलामी करीब 34,375 अमेरिकी डॉलर (लगभग 34 लाख रुपये) में हुई। दिलचस्प बात यह है कि यह लोगो हल्का-फुल्का नहीं, बल्कि 254 किलोग्राम वजनी और 12 फीट × 9 फीट आकार का था।
RR ऑक्शन कंपनी ने नीलामी की पुष्टि तो की, लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि आखिर ब्लू बर्ड को किसने खरीदा।
पहले भी हो चुकी है ट्विटर से जुड़ी चीजों की नीलामी
यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर से जुड़ी कोई चीज नीलाम की गई हो। एलन मस्क, जिन्होंने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा, पहले भी ऑफिस फर्नीचर, किचन प्रोडक्ट्स और ट्विटर मुख्यालय के साइन बोर्ड तक को नीलाम कर चुके हैं।
मस्क ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से इस प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ब्लू बर्ड की जगह ‘X’ लोगो लाने के बाद उन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई के नए ऑप्शन और AI इंटीग्रेशन जैसे कई अपडेट पेश किए हैं।
नीलामी क्यों की गई? एलन मस्क का नया दृष्टिकोण
एलन मस्क के नेतृत्व में X का फोकस पूरी तरह से एक ‘ऑल-इन-वन’ ऐप बनाने पर है, जिसमें सोशल मीडिया, फाइनेंस, एआई और कंटेंट क्रिएशन का मेल हो। ट्विटर के पुराने प्रतीकों को हटाने की यह रणनीति मस्क की नई सोच को दर्शाती है, जहां वे इस प्लेटफॉर्म को अलग पहचान देना चाहते हैं।
ब्लू बर्ड लोगो की नीलामी इस बात का प्रतीक है कि ट्विटर का पुराना युग खत्म हो गया है और ‘X’ का नया दौर शुरू हो चुका है। अब देखना यह होगा कि मस्क के ये बदलाव इस प्लेटफॉर्म के भविष्य को किस दिशा में ले जाते हैं।