Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 21 मार्च।
महावीर नगर विस्तार क्षैत्र में एक ही मकान पर लगे 3 मोबाइल टावर का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। मोबाइल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन से सहमे स्थानीय लोगों ने टॉवर को हटाने की मांग की है।
महावीर नगर विस्तार योजना 6 सेक्टर में कॉलोनी वासियों ने जिला कलैक्टर से मकान नंबर 6-R-44 पर लगे हुए मोबाइल टावर को हटाने की मांग की है।
मोहल्ले के प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में कहा कि उक्त मकान पर पूर्व में ही मोबाइल टावर लगे हुए थे। अब एक और टावर लग गया है। जिससे कॉलोनी में रेडिएशन फैल रहा है। उसके दुष्परिणाम स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। कलेक्टर ने कॉलोनी वासियों की बात सुनते हुए आश्वासन दिया है कि इस विषय पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मोबाइल टावर हटाने का भी आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने के लिए कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।