Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 19 मार्च, 2025: कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल 306 (KURT 306) द्वारा एक और सराहनीय सामाजिक सेवा कार्य के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दीनदयाल नगर में छह अत्याधुनिक कक्षा-कक्षों का निर्माण कराया गया। इन कक्षाओं का लोकार्पण एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
परियोजना का विवरण
चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने बताया कि कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल 306 ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लगभग छह से सात माह की अवधि में पूरा किया है। इस निर्माण कार्य पर लगभग 35 लाख रुपये की लागत आई है। यह परियोजना राउंड टेबल का एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट है, जिसके अंतर्गत न केवल कक्षा-कक्षों का निर्माण किया गया है, बल्कि उनमें आवश्यक फर्नीचर भी उपलब्ध कराया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षा-कक्ष
चेयरमैन गोयल ने बताया कि नवनिर्मित कक्षा-कक्षों में अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान की गई हैं। प्रत्येक कक्षा में आरामदायक बैंच-डेस्क, ग्रीन बोर्ड, पर्याप्त रोशनी और हवा के लिए बड़ी खिड़कियां,की समुचित व्यवस्था की गई है। कक्षाओं के फर्श पर उच्च गुणवत्ता वाली टाइल्स लगाई गई हैं और दीवारों पर आकर्षक रंग-रोगन किया गया है। इन कक्षाओं का निर्माण इस प्रकार से किया गया है कि ये प्राइवेट स्कूलों की कक्षाओं से किसी भी मामले में कम नहीं हैं।
लोकार्पण समारोह का आयोजन
इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने नव-निर्मित कक्षा-कक्षों का विस्तृत निरीक्षण किया और राउंड टेबल 306 के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
अतिथियों के विचार प्रकट करते हुए कहा कि “राउंड टेबल ने राजकीय विद्यालय में प्राइवेट स्कूलों से भी अधिक सुंदर और सुव्यवस्थित कक्षाओं का निर्माण कराया है, जिससे सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को भी बेहतर शैक्षिक वातावरण प्राप्त होगा। यह सरकारी और निजी संगठनों के बीच सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।”
उन्होंने आगे कहा, “सरकारी विद्यालयों में ऐसी सुविधाएँ प्रदान करके हम अधिक से अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकेंगे और विद्यालय छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में भी कमी आएगी।”
विद्यालय के प्राचार्य फूलचंद मेघवाल ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 550 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उन्होंने कहा, “इन नए कक्षा-कक्षों के निर्माण से विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु और भी बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। पहले हमारे पास पर्याप्त कक्षाएँ नहीं थीं, अब हम प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग कमरे आवंटित कर सकेंगे, जिससे शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी।”
प्राचार्य ने राउंड टेबल 306, सभी सदस्यो एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए और उन्हे स्मृति चिंह भेंट किया। नई कक्षाओं को देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में उत्साह की लहर देखी गई। इस अवसर पर राउंड टेबल इंडिया की टीम से मुकुल, अंकित, अमन, आकाश, अंशुल, शुभदीप, शौर्य, निखिल, रोहिताभ, अनंत, अवनीश, श्वेतांक, नकुल और हिमांशु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।