Written by :प्रमुख संवाद
Published : 18 मार्च 2025
जेसीआई डायमंड समूह ने धूमधाम से मनाया फागोत्सव, झांकी और भजन संध्या बनी आकर्षण का केंद्र
कोटा : सुभाष नगर द्वितीय में जेसीआई डायमंड समूह द्वारा भव्य फागोत्सव एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रानी नागर व संचालन सचिव कोमल दुआ ने किया।
समारोह में समूह की महिलाओं ने फूलों की होली खेली और भजन संध्या में होली के पारंपरिक गीतों पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया। स्थानीय महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे पूरे माहौल में उल्लास छा गया।
कार्यक्रम में राधाकृष्ण की झांकी का सुंदर चित्रण किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में कविता नागर, मनीषा सुमन, मधु विजय का विशेष योगदान रहा।
समारोह की सफलता में अंशु गुप्ता, कृष्णा नागर, शिखा विजय, सुरभि मीणा, इंदु पोखरा, अमृता प्रीतम, भारती नागर, रीना नागर, खुशी रिजवानी एवं भूलेश नागर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जहां सभी ने भक्ति और प्रेम के रंगों में सराबोर होकर होली के आनंद का अनुभव किया।