प्रत्येक घर से हिन्दू विशाल शोभायात्रा में सम्मिलत हों, आमंत्रण हेतु घर घर पीले चावल से न्योता दिया जायेगा

Written by :प्रमुख संवाद

कोटा 18 मार्च।

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत हेतु, प्रताप नगर आयोजन समिति की बैठक सनातन राम मंदिर शास्त्री नगर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी अतिथियों द्वारा नव वर्ष के पोस्टर का विमोचन नगर स्तर पर किया गया।

नववर्ष आयोजन समिति प्रताप नगर के पालक रवि विजय ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान में हमारे संस्कार व संस्कृति को जीवित रखने की जिम्मेदारी युवाओं व मातृशक्ति के कंधों पर है इसलिए सभी मातृशक्ति युवा धर्म प्रेमी बंधुओ की जिम्मेदारी बनती है कि आगामी आने वाले हिंदू नव वर्ष के कार्यक्रम को सफल बनाएं व उन्होंने सभी मातृशक्ति व युवाओं से आग्रह किया कि आप सभी लोग घर-घर जाएं कोई भी परिवार ऐसा ना रहे जहां हमारा संपर्क ना हो उनसे आग्रह करें कि 30 तारीख को होने वाली विशाल कलश यात्रा व शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति व हमारे सनातनी भाई अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।

मुख्य वक्ता के समिति के मंत्री बाबूलाल भांट ने बताया कि सनातन का समय आ चुका है अब भारत में सनातनी जाग चुका है हिंदू नव वर्ष ही पूरे देश मनाया जाएगा और इस अंग्रेजी नव वर्ष को विदाई दे दी जाएगी।

बैठक में संयोजक राजेंद्र जेन सहसंयोजक विकास पचवारिया, सुदामा गोस्वामी, संचालन ओम त्रिपाठी नें संबोधन करते हुए कहा कि घर-घर जाकर पीले चावल के साथ पत्रक को लेकर सभी से संपर्क करना है और अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!