उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ावा: जयपुर में CCI राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी आयोजित

Written by : प्रमुख संवाद
Published : 17 March 2025

जयपुर, राजस्थान: उपभोक्ता अधिकारों और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गीता भवन, आदर्श नगर, जयपुर में “कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (CCI) राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं उपभोक्ता जागरूकता प्रदर्शनी” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान सरकार एवं कंज्यूमर्स एक्शन एंड नेटवर्क सोसाइटी (CANS) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति देवेंद्र कच्छवाहा, राजस्थान स्टेट डिप्टी रजिस्ट्रार अशोक शर्मा और एगमार्क सलाहकार रमेश मीणा द्वारा किया गया। न्यायमूर्ति कच्छवाहा ने उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट संबोधन
इस अवसर पर उपभोक्ता मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव निधि खरे ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। राजस्थान के उपभोक्ता मंत्रालय के सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं तक शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उपभोक्ताओं के अधिकार और न्याय
जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र मोहन माथुर ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और बताया कि वे किस प्रकार अदालत में आवेदन कर शीघ्र न्याय प्राप्त कर सकते हैं।

नई नियुक्तियां और संगठनात्मक फैसले
भारतीय मानक ब्यूरो के सदस्य एवं CCI के मुख्य संरक्षक डॉ. अन्नत शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पांडेय, राष्ट्रीय निर्देशक कैलाश कुमावत और राष्ट्रीय महासचिव भूप सिंह पाल के संयुक्त निर्णय से राजस्थान उपभोक्ता संगठनों के चुनाव संपन्न हुए। इसके तहत—

  • अखिल उपभोक्ता महासंघ के अध्यक्ष: योगेश पालीवाल
  • CCI राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष: ज्योति गौड़, एडवोकेट
  • CCI राजस्थान प्रदेश सचिव: लक्की गोयल

इस राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों और उपभोक्ता संगठनों ने भाग लिया और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ावा देना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!