Written by : प्रमुख संवाद
कोटा, 17 मार्च। आधशक्ति हाडौती क्षत्राणी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सेवन वंडर रोड़ स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। सोसाइटी की जिला अध्यक्ष रेखा शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अध्यापक कल्पना हाडा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर नृत्य एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं रखी गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन किरण सिकरवार द्वारा किया गया ।
कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण जी की प्रस्तुति दी गई। जिसमें फाग और होली के गीत गाकर तथा अबीर गुलाल व फूलों से एक दूसरे पर रंग लगाकर सामूहिक नृत्य कर होली मिलन समारोह मनाया।
इस दौरान मुख्य रूप से भावना कुशवाहा, तरूणा सिकरवार, मोनिका शक्तावत, हंसा हाडा, बरखा खींची, कुसुम सिसोदिया, मिथिलेश हाडा, राजश्री सिंह समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।