माहेश्वरी महिला संगठन और लायंस क्लब का वियतनाम फेलोशिप टूर रवाना

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 16 मार्च। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन पश्चिमांचल और लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय “फेलोशिप टूर ऑफ वियतनाम” की शुरुआत रविवार को महेश्वरी भवन, झालावाड़ रोड से हरी झंडी दिखाकर की गई।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा-पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया और यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मधु बाहेती,आशा माहेश्वरी सुरेश काबरा,ब्रदी विशाल, के.के. गघरानी, मोहन मोहता, जी.एल. सोनी आदि शामिल हैं।इस यात्रा हेतु कन्वीनर अशोक लखोटिया और राजकुमार गुप्ता थे। यह विशेष यात्रा 17 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक समझ और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी भी इस यात्रा की संयोजक हैं ।

दो संस्कृतियों के बीच सेतु निर्माण
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा-पश्चिमांचल के उपसभापति श्री राजेश कृष्ण बिरला ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “यह यात्रा केवल एक पर्यटन कार्यक्रम नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों के बीच सेतु निर्माण का माध्यम है। वियतनाम की समृद्ध संस्कृति को समझने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का यह अनूठा अवसर हमारे सदस्यों के लिए अविस्मरणीय रहेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “विभिन्न शहरों से आए हमारे सदस्य न केवल वियतनाम की संस्कृति से रूबरू होंगे, बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों देशों के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगा।”

लायंस क्लब कोटा सेंट्रल की अध्यक्ष तथा पश्चिमांचल की उपाध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने अपने संबोधन में कहा, “इस यात्रा का उद्देश्य हमारे सदस्यों को वियतनाम की संस्कृति, इतिहास और विरासत से परिचित कराना है। 64 सदस्यीय हमारा दल विभिन्न शहरों के प्रतिनिधियों से बना है, जिससे विचारों का आदान-प्रदान और संगठनात्मक एकता और मजबूत होगी।”महिला संगठन पूर्व कई बार इस प्रकार की यात्रा आयोजित कर चुका है।
उन्होंने बताया, “इस यात्रा की विशेष बात यह है कि इसमें कोटा के अलावा भवानी मंडी, इंदौर, रतलाम, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, दिल्ली और कोलकाता से दंपत्ति भाग ले रहे हैं, जिससे यह एक अखिल भारतीय स्वरूप ले चुका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!