हिंदू नववर्ष पर भव्य शोभायात्रा व धर्मसभा, ध्यान योगी उत्तमजी महाराज देंगे आशीर्वचन

Written by : प्रमुख संवाद

कोटा, 16 मार्च: हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर 30 मार्च को विशाल हिंदू शोभायात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें परमपूज्य संत ध्यान योगी श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज आशीर्वचन देंगे। शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव व समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने महाराज जी को आमंत्रण पत्र सौंपा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

ध्यान योगी महाराज ने बांसवाड़ा आश्रम में शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं स्वदेशी मेले के पोस्टर का विमोचन कर संदेश दिया कि हिंदू समाज को अपने धार्मिक आयोजनों को गरिमा, पवित्रता और दिव्यता से संपन्न करना चाहिए।

महिलाओं व युवाओं की विशेष सहभागिता

शोभायात्रा में 51 हजार मंगल कलशों के साथ मातृशक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक संपर्क अभियान चल रहा है। साथ ही, हजारों युवा हिंदू युवा वाहिनी में सम्मिलित होंगे।

स्वदेशी मेले की तैयारियां जोरों पर

28 मार्च को सेवन वंडर्स पार्क में स्वदेशी मेला आयोजित होगा, जिसमें खानपान व विभिन्न सामाजिक संगठनों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

कार्यकर्ताओं की जुटी टीम, जमीनी स्तर पर तैयारियां तेज

समिति ने कोटा महानगर को 12 नगरों में विभाजित कर तैयारियों को जमीनी स्तर पर गति दी है। संपर्क अभियान में अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, महामंत्री छगन माहुर, शोभायात्रा संयोजक सत्यनारायण श्रीवास्तव, मेला संयोजक किशन पाठक समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

समिति के मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने कहा कि हिंदू नववर्ष को भव्य बनाने के लिए हजारों कार्यकर्ता दिन-रात संपर्क एवं प्रवास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा, कलश यात्रा और स्वदेशी मेले में समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!