चंबल फाउंडेशन ने प्रेस क्लब कार्यकारिणी का किया भव्य सम्मान समारोह

प्रमुख संवाद

कोटा, 11 मार्च। चंबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी बृजेश शर्मा नीटू और उनकी टीम ने प्रेस क्लब कार्यकारिणी का सम्मान करते हुए भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र व्यास और सचिव जितेंद्र कुमार शर्मा को लगातार पांचवीं बार निर्विरोध चुने जाने पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों राजेंद्र सिंह हाड़ा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), गिरीश गुप्ता (सहसचिव), संजीव सक्सेना, यतीश व्यास और जार के जिलाध्यक्ष संजय चौबीसा का भी माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि लगातार पांचवी बार निर्विरोध निर्वाचन प्रेस क्लब के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। यह सदस्यों के अटूट विश्वास को दर्शाता है, जिसके चलते कार्यकारिणी को पुनः नेतृत्व का अवसर मिला है। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद इंदर कुमार जैन, एडवोकेट नरेंद्र शर्मा, सहदेव शर्मा, राजू दाहवा, हितेश मोदी, अनिल अग्रवाल, एडवोकेट सुधीर त्रिपाठी, ट्विंकल खनूजा, रोहित मालवीय, प्रिंस नागवानी, शुभम नागवानी, रोहन आडवाणी, लोकेश जैन, रमेश मेघवाल, कमल मालवीय, निखिल चावला, डॉ. तापस, सीए गौरव त्रिपाठी, दक्ष शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेस क्लब के योगदान की सराहना की गई और प्रेस जगत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!