प्रमुख संवाद
160 महिलाओं को किया गया सम्मानित
कोटा, 10 मार्च। स्टेशन क्षेत्र में एक मैरिज गार्डन में रविवार को फिटनेस विद आरजे द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में कोटा की 60 महिलाओं को उनके अद्वितीय कार्य और समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा 100 से अधिक फिटनेस विद आरजे टीम की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर डॉ रुचि जौहरी ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए था जो अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति को सशक्त बना रही हैं। महिलाएं न केवल अपने घर-परिवार का प्रबंधन करें, बल्कि समाज में और अपने कार्यक्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाएं।
मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, नीलम विजय कैट प्रेसिडेंट, सुमन गोयल कैट रीजनल कोऑर्डिनेटर, शांति सुवालका, मिलन सुवालका, हितेश सुवालका, हेमलता गांधी, डॉक्टर शिवानी टक्कर (गाइनेकोलॉजिस्ट) ने शिरकत की और महिलाओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मंगेश, जयेश, ऋतिक, यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह और टीम फिटनेस विद आरजे की रितु कंवर, सोनल शर्मा, मोनिका शर्मा, भूमिका, प्रीति शर्मा, प्रवीन सांखला, मंजू वर्मा, निक्की पांडे, रिंकी कंवर, सीमा ईनाणी, ईशा कपूर और एंकर भूमिका सांखला का सहयोग रहा।