विप्र फाउंडेशन जोन 1ई की वर्ष 2024-2025 व 2025-2026 की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

प्रमुख संवाद

विभिन्न मुद्दों पर हुआ मंथन, जन जागृति के लिए हाड़ौती से होगा शंखनाद

कोटा, 9 मार्च। विप्र फाउंडेशन जोन 1ई की वर्ष 2024-2025 एवं 2025-2026 की प्रदेश स्तरी समीक्षात्मक बैठक विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) के आतिथ्य में मंगलेश्वरी गार्डन रंगबाड़ी रोड कोटा पर संपन्न हुई। जहां विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी एवं प्रदेश संगठन प्रमुख महासचिव हरिसूदन शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हरिओम प्रधान, विकास भार्गव मंचासीन रहे, इनके साथ ही महिला प्रदेश अध्यक्षा शशि शर्मा, शहर, जिला संभाग व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आए अध्यक्ष महासचिव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्य अतथि फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी से एक माला के रूप बंद मुट्ठी की तरह संगठित रहने की बात कही और सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हर जिला इकाइयों को साल में दो आयोजन दीपावली एवं होली मिलन किया जाना चाहिए और दो माह में एक बैठक अवश्य हो, वहीं उन्होंने अप्रैल माह से ही जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए और ऐसा फंड एकत्रित करने को कहा जिससे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध करवाया जा सके, आज की परिस्थितियों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कारों की आवश्यकता है ताकि सफलतम बच्चे बनने के साथ ही अच्छे इन्सान बनें, अच्छी पद प्राप्त करें और समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे लाया जा सके।

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, डॉ. अमित व्यास, कुसुम शर्मा एडवोकेट रघु गौतम ने ब्राह्मणत्व, संस्कार, सनातन और संस्कार के साथ ही साप्ताहिक वैदिक पाठशाला और वेद-विद्यालय खोले जाने की बात पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों में बचपन से ही संस्कार जागृत करें, उन्हें अपने देवी-देवताओं और उनके वाहनों के बारे में बताए। वही हरिओम प्रधान ने ब्राह्मण को अधिक बुद्धिमान बताया।

इससे पूर्व विभिन्न जिलों से आए अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने वर्ष 2024-2025 में किए गए सेवा कार्यों व 2025-2026 में किए जाने वाले आयोजनों की पत्रावली प्रस्तुत कर कार्यों की समीक्षा की वही सभी दुपट्टा धारण करवा कर स्वागत किया वहीं महिला दिवस पर मातृशक्ति का भी सम्मान किया गया। अंतमें विकास भार्गव सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन हरिसूदन शर्मा ने किया।

बैठक मे कोटा शहर कोटा देहात बूँदी बारां झालावाड़ रावतभाटा के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमे जगदीश शर्मा, विकास तिवारी, रामचरण शर्मा, दीपेश जोशी, कपिल देव शर्मा, दुष्यंत शर्मा, श्रुति मालवीय, अर्चना दुबे, कुसुम शर्मा भीम गौतम, विष्णु शर्मा, मोहित शुक्ला, यतीश शर्मा बंटी, समर्थ व्यास, एड. रघु नंदन गौतम, डॉ. हेमराज शर्मा, डॉ. अमित व्यास, रमेश शर्मा, विकास दीक्षित, सुनील शर्मा, नरेन्द्र नंदवाना, सत्य प्रकाश शर्मा अनीता शर्मा, प्रतिमा शर्मा, शशि शर्मा, पंडित कैलाश गौतम, पंडित कृष्ण मुरारी राधे राधे, रमेश चंद्र गौतम, के के बी गौतम, ब्रजभूषण शर्मा ऋषभ दुबे चंद्रप्रकाश दाधीच, भैया पांडा हरिओम शर्मा धनवा राजेंद्र प्रसाद शर्मा, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, विजय गौतम, उप प्रधान एड. अशोक वशिष्ठ, पवन संतोषी अनिल शर्मा प्रणव शर्मा अजय शर्मा दुष्यंत शर्मा धीरज तिवारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!