प्रमुख संवाद,
- फाइव स्टार की तर्ज पर बनाए गए हॉस्पीटल में मिलेंगी मदर व चाइल्ड को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं
कोटा, 8 मार्च। फेमिना मिस इंडिया-2023 नंदिनी गुप्ता ने शनिवार को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रंगबाड़ी रोड़ पर वुमन्स केयर हॉस्पीटल का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर नंदिनी गुप्ता ने सर्वप्रथम आसमान में गुब्बारे छोड़े, तत्पश्चात मुख्य द्वार का फीता काटकर और भगवान गणेश का पूजन कर अस्पताल का शुभारंभ किया। डॉ. सुनीता खंडेलवाल ने बताया कि प्रारंभ में अस्पताल के निदेशक डॉ. आरपी रावत, डॉ. अमरीश पाटोदी, डॉ. अतुल विजय, डॉ. लोकेश रावत, ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया।



इस अवसर पर उपस्थित शहर के प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भारत की बेटी हूं पर कोटा की बेटी पहले हूं और मुझे आज अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं व बच्चों को समर्पित इस अनूठे और फाइव स्टार की तर्ज पर विकसित इस कोटा शहर के पहले हॉस्पीटल का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि मेरे बड़े पापा डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे पता है डॉक्टर्स का जीवन कितना संघर्षपूर्ण होता है। इंसान और मौत के बीच की जंग को डॉक्टर ही लड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में 31 मई 2025 को होने जा रहे मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फिर से भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। और ताजा लेकर वापस कोटा आउंगी और आप मेरा स्वागत फिर से वैसे ही करना जैसा पहले किया था।
इस अवसर पर डॉ. पायल रस्तोगी ने कहा कि नारी केयर हॉस्पीटल कोटा और हाड़ौती का पहला हॉस्पीटल होगा, जिसे मैट्रो सिटी की तर्ज पर बनाया गया है, जहां विश्वस्तरीय चिकित्सकीय उपकरणों व बेहतर माहौल में बच्चों व महिलाओं को इलाज मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से वातानुकूलित अस्पताल हैं, जहां पर 24/7 इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। यहां पर दो फुली मॉड्यूलर व दो सेमी मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं, जहां पर मरीजों को ऑपरेशन के बाद अच्छी देखभाल मिलेगी। इसके अतिरिक्त क्रिटिकल केयर फेसिलिटी के तहत आईसीयू, एनआईसीयू व पीआईसीयू हैं। मेटरनिटी सूइट्स कंफरटेबल है, मदर कंफर्ट महसूस करेंगी। इसके अलावा बच्चों से संबंधित ओपीडी, आईपीडी, क्रिटिकल केयर आईसीयू आदि सभी तरह की बच्चों व महिलाओं से संबंधित सेवाएं मिलेंगी।