कोटा जार की नई टीम घोषित: “संजय चौबीसा बने जिलाध्यक्ष, प्रदीप तिवारी महासचिव और ज्योति गौड़ कोषाध्यक्ष”

प्रमुख संवाद


कोटा, 7 मार्च:
यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) से सम्बद्ध जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) कोटा जिला इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष संजय सैनी, संयोजक राकेश कुमार शर्मा, महासचिव सुरेश पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश व्यास एवं मुख्य संरक्षक गजेंद्र व्यास की अनुशंसा तथा कोटा इकाई के सदस्यों की सर्वसम्मति से संजय चौबीसा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही प्रदीप तिवारी को महासचिव और ज्योति गौड़ कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार सौंपा गया है। प्रेस क्लब में आयोजित इस बैठक में सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए नए नेतृत्व का समर्थन किया और संगठन को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

मुख्य संरक्षक गजेंद्र व्यास ने कहा कि संगठन पत्रकारों के अधिकारों और उनके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, संरक्षक एवं जिला संयोजक संजीव सक्सेना ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी कोटा में पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच तैयार करेगी।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय चौबीसा का संबोधन:

मैं इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए संगठन का आभार प्रकट करता हूँ। जार कोटा इकाई के अध्यक्ष के रूप में, मैं हर पत्रकार के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित रहूंगा। हमारा लक्ष्य पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखना और संगठन को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है।”

संगठन के सभी सम्मानित सदस्यों से मेरा अनुरोध है कि हम मिलकर एक सशक्त, स्वतंत्र और प्रभावशाली मीडिया समुदाय के निर्माण की दिशा में कार्य करें। साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हम हर आवश्यक कदम उठाएंगे।”

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष यतीश व्यास, संरक्षक संजीव सक्सेना, नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष संजय चौबीसा, महासचिव प्रदीप तिवारी, कोषाध्यक्ष ज्योति गौड़, राजेंद्र सिंह हाड़ा, देवेंद्र व्यास, विशाल उपाध्याय, अनिल देवलिया, रमेश गौतम, जसवंत सिंह तंवर, विक्रम सिंह चौहान, अजय गौड़, हेमंत जोशी, राकेश शर्मा, नैना देवी, शिवानी यादव, कविता शर्मा, दुष्यंत सिंह गहलोत, योगेंद्र योगी, मुरली मनोहर शर्मा, विकास पाठक, अमित सिंह, पवन भटनागर और दिव्यांश शर्मा सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।

“संगठन की एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। आइए, इस शक्ति को बनाए रखें और पत्रकारिता को नए आयाम दें!”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!