हिंदू नववर्ष शोभायात्रा का आह्वान—हर घर से पहुंचे हिंदू समाज!

प्रमुख संवाद

सनातन संतों ने किया भव्य शोभायात्रा पोस्टर का विमोचन

कोटा, 7 मार्च। हिंदू नववर्ष आयोजन समिति द्वारा विक्रम संवत 2082 के स्वागत में 30 मार्च को कोटा दशहरा मैदान से श्रीनाथपुरम स्टेडियम तक भव्य हिंदू नववर्ष शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही, 28 मार्च को सेवन वंडर्स पर हिंदू स्वदेशी मेले का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मानव विकास भवन में सनातन संतों द्वारा शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

संतों का संदेश – हर हिंदू घर से निकले, शोभायात्रा को विराट बनाएँ

पोस्टर विमोचन से पूर्व मंचासीन संतों ने अपने उद्बोधन में हिंदू समाज से अधिकतम संख्या में इस आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया

संतों के प्रमुख विचार:

  • महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती जी: “हमें अपने बच्चों को हिंदू संस्कारों से दीक्षित करना चाहिए और पूरे परिवार को धार्मिक आयोजनों से जोड़ना चाहिए। महिलाएँ और बच्चे विशेष रूप से शोभायात्रा में सम्मिलित हों।”
  • पूज्य संत सनातनपुरी जी महाराज: “भगवा ध्वज थामें और पूरे जोश के साथ अपने नववर्ष का उल्लासपूर्वक स्वागत करें।”
  • महामंडलेश्वर रंजीतानंद जी महाराज: “सनातन हिंदू धर्म को मिटाने की ताकत किसी में नहीं है। हमें इसकी शक्ति को पहचानकर, पूरी निष्ठा से अपने धर्म के पर्वों को मनाना चाहिए।”
  • बाबा शैलेन्द्र भार्गव (गोदावरी धाम): “हमें अपने पारंपरिक ढंग से नववर्ष मनाना चाहिए, गुड़ी पड़वा का शुभारंभ नीम की पत्तियों और मिश्री से करें।”
  • विनय बाबा (महाप्रभुजी): “धर्म को धारण करें, अपने परिवार में धार्मिक आचरण की परंपरा विकसित करें। धर्म रक्षा तभी होगी जब हम स्वयं इसे अपनाएँगे।”
  • माया प्रभु दास (इस्कॉन): “हिंदू धर्म अनंत और विराट शक्ति का प्रतीक है, हमें इसे समझना और इस पर चलना होगा।”

शोभायात्रा की भव्यता और आयोजन की प्रमुख बातें:

  • शोभायात्रा 30 मार्च को दशहरा मैदान से शंखनाद के साथ प्रारंभ होगी।
  • 51,000 महिलाएँ मंगल कलश के साथ सम्मिलित होंगी।
  • हजारों युवा साफा पहनकर यात्रा की शोभा बढ़ाएँगे।
  • 28 मार्च को सेवन वंडर्स पर भव्य हिंदू स्वदेशी मेला भी आयोजित किया जाएगा।

समिति पदाधिकारियों की अपील:

हर हिंदू परिवार को इस आयोजन में भाग लेना चाहिए और इसे ऐतिहासिक और भव्य बनाना चाहिए। यह नववर्ष हमारी संस्कृति, परंपरा और गौरव का प्रतीक है, इसे पूरी भव्यता के साथ मनाना हम सभी का कर्तव्य है।

बैठक में उपस्थित गणमान्य:
इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर साध्वी हेमा जी सरस्वती, पूज्य संत सनातनपुरी जी महाराज, महामंडलेश्वर रंजीतानंद जी महाराज, बाबा शैलेन्द्र भार्गव, इस्कॉन के माया प्रभु दास, विनय बाबा सहित समाज के अनेक प्रतिष्ठित संत, गणमान्य नागरिक, और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदू नववर्ष का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ करें – हर घर से हिंदू, हर दिल में आस्था!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!