कोटा थर्मल में 46वीं अखिल भारतीय विद्युत पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता संपन्न – राजस्थान ने दिखाया दम

प्रमुख संवाद

कोटा, 3 मार्च 2025 – कोटा थर्मल में आयोजित 46वीं अखिल भारतीय विद्युत पावरलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पावरलिफ्टिंग में दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता और पहली बार टीम चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

जयपुर डिस्कॉम के हरीश मीना और अजीत ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि जोधपुर डिस्कॉम के नरेश गोयल और जयपुर डिस्कॉम के रूप सिंह ने रजत पदक जीता। बॉडीबिल्डिंग में उत्तराखंड के रमन पटेल को ‘विद्युतश्री’ और मध्यप्रदेश के शैलेंद्र श्रीवास को ‘पावरमैन’ का खिताब दिया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक (प्रोजेक्ट) के.एल. मीना ने विजेताओं को सम्मानित किया और प्रतियोगिता को विद्युत विभाग के खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत मंच बताया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनीत जैन ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी का आभार जताया, वहीं संयुक्त निदेशक हेमंत मदान और उपमुख्य अभियंता ए.के. चालाना ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में पंजाब ने पहला, राजस्थान ने दूसरा और मध्यप्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बॉडीबिल्डिंग में महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तराखंड क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!