प्रमुख संवाद
कोटा, 02 मार्च – राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) द्वारा गोद लिए गए गांव गामछ और विजय नगर में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इसमें एनएसएस, एनसीसी और यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी सेल के छात्रों ने भाग लिया।


छात्रों ने गांव की सफाई, दीवारों पर स्वच्छता जागरूकता से जुड़ी पेंटिंग, और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग में कमी और स्वास्थ्य संबंधी आदतों के प्रति प्रेरित किया। सार्वजनिक स्थलों पर कचरा पात्र भी लगाए गए।
कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आदत होनी चाहिए। यह अभियान छात्रों के व्यक्तित्व विकास और समाज सेवा में सहायक होगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने की इच्छा जताई।