निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

प्रमुख संवाद, 01 मार्च।

कोटा। कलाल महिला क्लब सेवा संस्था, कोटा के तत्वावधान में निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन 1 मार्च 2025, शनिवार को मंगलमय चमत्कारी हनुमान मंदिर, विज्ञान नगर में संपन्न हुआ। आयोजक मिथेलश पारेता ने बताया कि इस पुनीत आयोजन में 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और नूतन जीवन की नई शुरुआत की। संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मेलन ने सामाजिक एकता, धार्मिक परंपराओं और मानवीय सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चैयरमैन राजेश कृष्ण बिरला रहे। विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी थे।पूर्व अध्यक्ष राहुल पारित,युवा अध्यक्ष कपिल पारेत,रामपुर पंचायत अध्यक्ष छितरलाल पारेता, विनोद पारेता आनंद मेवाड़ा मुकेश मेवाडा ,समाज बंधु एवंभामाशाह उप​स्थित थे। समिति कलाल महिला क्लब की सभी महिलाएं अध्यक्ष मिथलेश पारेता महामंत्री ममता पारेता सहित कई महिलाएं उपस्थित दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई। इस अवसर 150 भामाशाहो का सम्मान भी किया गया।

समरसता की मिसाल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा, “कलाल महिला क्लब सेवा संस्था द्वारा आयोजित यह सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के समर्पण, सेवा और सहिष्णुता का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल नवदंपतियों के जीवन में खुशियों की सौगात देता है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द की मिसाल भी पेश करता है।”इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। वे न केवल आर्थिक बोझ को कम करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देते हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में एक नई चेतना का संचार होता है।

धार्मिक परंपराओं के साथ सम्पन्न विवाह
सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे दुर्गा माता मंदिर विज्ञान नगर से बैंड-बाजों के साथ सभी दूल्हों की भव्य बारात निकासी से हुई। बारात का स्वागत चमत्कारी हनुमान मंदिर पर हुआ, जहां तोरण रस्म के पश्चात वर-वधुओं ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद पाणिग्रहण संस्कार के साथ विवाह की सभी रस्में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न कराई गईं।

नवदंपतियों को भेंट की 51 वस्तुएं
कलाल महिला क्लब सेवा संस्था एवं भामाशाहों के सहयोग से नवविवाहित जोड़ों को कन्यादान स्वरूप 51 उपयोगी वस्तुएं भेंट की गईं। इनमें दुल्हन के लहंगा, सोने का मंगलसूत्र व नाक का काटा, चांदी की बिछिया, दूल्हे की शेरवानी, प्रेशर कुकर, इलेक्ट्रिक प्रेस,चूड़ा सेट, बाउल सेट, स्टील की टंकी, दुल्हन के चूड़ा सेट, हैंड ग्राइंडर, कांसे की थाली, तांबे का लोटा, हॉटपॉट केसरोल, सिलाई मशीनें, दीवार घड़ी, गिफ्ट हैम्पर, अलमारी, केस रोल, गणेश जी की मूर्ति, पानी कैम्पर, ट्रॉली सूटकेस, बाटी ओवन, पलंग, चौकी, डिनर सेट, गद्दा, तकिया, चादर, डबल बेडशीट विद पिलो कवर, और थर्मस बॉटल शामिल हैं।

महिलाओं की भूमिका बनी प्रेरणा स्रोत
संस्था की अध्यक्ष मिथलेश पारेता ने बताया कि यह आयोजन समाज में महिलाओं की सशक्त भागीदारी को दर्शाता है।इस पूरे आयोजन की विशेषता यह रही कि सभी तैयारियों की जिम्मेदारी महिलाओं ने स्वयं संभाली और उसे पूरी निष्ठा व उत्साह के साथ निभाया।जिसमें ममता पारेता, चंदा मेवाड़ा, वीणा मेवाड़ा, शिखा पारेत, रेखा पारेत,मीना मेवाड़ा, अनिता, चंदा मेवाड़ा, ज्योति, ज्योति मेवाड़ा, सीमा कलवार, संतोष पारेता,कोमल सुवालका,कुसुम मेवाड़ा विनोद वालेर, सहित महिला मंडल की कई पदाधिकारी की अहम भूमिका रही।


इस सम्मेलन में टोंक, केकड़ी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजगढ़, सांगोद, बारां,ब्यावर बढ़गांव, बूंदी से आए जोड़े शामिल हुए। सभी वर-वधुओं ने पारंपरिक हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया।

समापन और विदाई
समारोह का समापन दोपहर 4:00 बजे विदाई रस्म के साथ हुआ। कलाल महिला क्लब सेवा संस्था ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देकर सुखमय वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की। यह आयोजन न केवल सामाजिक समरसता का परिचायक बना, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक आशा की किरण भी बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!