मुख्यमंत्री भजनलाल को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दौसा जेल में कैदी से बरामद हुआ मोबाइल

Sanjay kumar, 22 Feb.

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन के जरिए दी गई, और चौंकाने वाली बात यह है कि फोन दौसा सेंट्रल जेल में बंद कैदी द्वारा किया गया था।

शनिवार, 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे से पहले कंट्रोल रूम में आए इस कॉल ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। जांच में पता चला कि कॉल जेल में बंद रिंकू रडवा ने किया था, जो पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा है।

घटना के बाद दौसा पुलिस ने जेल में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें जेल परिसर से मोबाइल फोन बरामद किया गया। यह पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री को इसी जेल से धमकी दी गई हो। इससे पहले भी इसी जेल में बंद कैदी द्वारा धमकी दी गई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल
लगातार दूसरी बार जेल से मुख्यमंत्री को धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना दर्शाती है कि जेल में बंद अपराधी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सुरक्षा व्यवस्था को धता बता रहे हैं।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!