राजस्थान की भाजपा सरकार के बजट में महिला वर्ग की घोर उपेक्षा :- राखी गौतम

प्रमुख संवाद

भजनलाल सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया

जयपुर, 19 फरवरी 2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा घोषित बजट की राजस्थान प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने घोर निंदा की है | राजस्थान की वित्त मंत्री महोदया द्वारा पेश किए गए लेखानुदान में प्रदेश के लिए विजन की बजाय पूर्व सरकार द्वारा लागू की कई योजनाओं का नाम परिवर्तन करने के कार्य किए गए है।

गौतम ने कहा की राजस्थान मे महिलाओ के प्रति बढ़ते अत्याचारों की रोकथाम को देखते हुए आज विधानसभा मे पेश होने वाले बजट मे राजस्थान की महिलाओ को अनेकों उम्मीदे थी लेकिन बजट पेश होने के बाद तो उससे उल्टी परिस्तिथि का सामना करना पड़ा | महिलाओ के हितों का बजट का सुपड़ा साफ दिखा | राजस्थान मे उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री महिला होने के बावजूद भी बढ़ते महिला अत्याचारों पर किसी भी प्रकार से रोकथाम के उपायों को सुदृढ़ नहीं किया गया |

पेश किए गए बजट में महिला सुरक्षा पर कोई विचार नहीं लगता है कि महिलाओं की भागीदारी आपकी डबल इंजन की सरकार के लिए कुछ मायने नहीं रखती है । इससे स्पष्ट है की राजस्थान की डबल इंजन की भजन लाल सरकार महिलाओ पर हो रहे दिन प्रतिदिन अपहरण , दुष्कर्म जैसे अत्याचारों एवं अत्याचारीयों को संरक्षण प्रदान मे रही है |

गौतम ने कहा की महिलाओ के अधिकारों एवं बढ़ते अत्याचारों के संदर्भ में बजट बेहद निराशाजनक रहा है, बजट में पिछले कई वर्षों से लगातार महिलाओ की अनदेखी की जा रही है। यह महिला ,युवा ,किसान ,गरीब के लिए बजट नहीं है यह तो केवल प्रधानमंत्री जी का ज्यादा से ज्यादा बार धन्यवाद देने के उद्देश्य से घोषित किया जाने वाला बजट है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!