बजट राजस्थान की जनता को सपने दिखाने जैसा : गुंजल

प्रमुख संवाद

भजनलाल सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया

कोटा, 19 फरवरी : कोटा उत्तर पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने बजट को राजस्थान की जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने जैसा बताया। गुंजल ने कहा कि सरकार अपने दूसरे बजट में भी चुनाव में जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई। उन्होंने कहा की 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात करने वाली सरकार ने उसमें भी सोलर प्लांट लगाने की शर्त जोड़ दी है जो आम आदमी के बूते की बात नहीं है। साथ ही जो लोग पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय 100 यूनिट फ्री बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए थे उनका डेढ़ साल बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कर 100 यूनिट मुफ्त बिजली से वंचित रखा जा रहा है।

गुंजल ने कहा कि दूसरे पूर्ण बजट में युवाओं के लिए सवा लाख भर्ती उपलब्ध कराने की बात करने वाली सरकार पिछले अपने सवा साल के कार्यकाल में कितने लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकी है पूरा प्रदेश जानता है। उन्होंने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है। सरकार चुनाव में जनता से किए वादों के साथ अपने ही पहले पूर्ण बजट की घोषणाओं को भी आज तक पूरा नहीं कर पाई है। किसानों से किया एमएसपी का वादा आज भी पूरा नहीं हुआ।गुंजल ने बजट को काल्पनिक बताया। उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से जन विरोधी है और आम आदमी को बजट से बहुत आशा थी जो निराशा में बदल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!