राजस्थान को मिलेगा विकास का तोहफा: एक्सप्रेस-वे, रोजगार, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा पर फोकस— राजेश कृष्ण बिरला

प्रमुख संवाद

भजनलाल सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया

कोटा, 19 फरवरी। रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चैयरमेन व नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने राजस्थान के बजट-2025 पर कहा कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। ‘आज का बजट संकल्प पत्र में किए वायदे के अनुसार प्रस्तुत किया गया है। भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र का 50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। कोटा में नए एयरपोर्ट के नजदीक एयरोसिटी, टॉय पार्क इंडस्ट्रियल एरिया, मिनी सचिवालय, नई जेल, मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कैंसर यूनिट और कॉटेज वार्ड के साथ स्पाइन इंजरी सेंटर खोला जाएगा। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में सेकंड फेज के निर्माण कार्य,कोटा के साइंस सेंटर में इन्नोवेशन हब,सांगोद में जल पूर्ति के लिए शोधन संयंत्र की क्षमता 8 करोड़ रुपए खर्च कर बढ़ाई जाएगी,कोटा बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स स्वागत योग्य है।

उन्होने बताया कि, ‘राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, 2 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, 1 साल में 2.75 लाख सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाना, हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देना, 1000 नई बसें खरीदना, सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपये देना, ‘मां कोष’ गठित करके दूसरे राज्यों में फ्री इलाज देना, गरीबों को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देना, बुजुर्गों को ट्रेन-प्लेन से फ्री धार्मिक यात्रा करवाना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना, जीरो एक्सीडेंट जोन बनाना, 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा पहुंचाना, बालिकाओं को 35 हजार स्कूटी बांटना, 20 लाख लखपति दीदी बनाना, अग्निवीरों के लिए आरक्षण देना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाना, 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन देना, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देना और 900 करोड़ रुपये से क्लिन एंड ग्रीन सिटी बनाने का ऐलान बजट में किया है। यह बजट राजस्थान को विकास का तोहफा है। एक्सप्रेस-वे, रोजगार, पेयजल और सामाजिक सुरक्षा,रोजगार, सड़क, बिजली और किसान कल्याण पर फोकस केन्द्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!