संजय कुमार
कोटा, 18 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को निजी कार्य से कोटा पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह व्यक्तिगत कार्य और एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आए हैं, साथ ही इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से संवाद का भी मौका मिला।
बजट सत्र को लेकर देवनानी ने कहा कि वित्त मंत्री कल सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बार सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी, क्योंकि पहले ही सभी दलों के नेताओं से चर्चा कर संभावित अवरोधों को सुलझाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पक्ष-विपक्ष दोनों सार्थक बहस में शामिल होंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का दायित्व है कि वह जनता के विषयों को सामने रखे, जबकि सरकार की जिम्मेदारी है कि उन पर स्पष्ट दृष्टिकोण प्रस्तुत करे। उन्होंने विश्वास जताया कि बजट सत्र में शांति बनी रहेगी और सरकार विपक्ष द्वारा उठाए गए विषयों का उचित जवाब देगी।
देवनानी ने स्पष्ट किया कि बजट सत्र के दौरान अन्य किसी विषय पर चर्चा नहीं होगी। यदि भविष्य में विपक्ष कोई मुद्दा शांतिपूर्ण ढंग से उठाता है, तो सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह सदन में अपना पक्ष रखे।