दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप, NDRF हाई अलर्ट पर; देशभर में सतर्कता बढ़ी!

Sanjay kumar, 17 Feb.


नई दिल्ली: सोमवार, 17 फरवरी 2025 की सुबह 5:36 बजे, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली बताया जा रहा है।

NDRF की तत्परता: भूकंप के तुरंत बाद, नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने देशभर में अपनी सभी बटालियनों को हाई अलर्ट पर रखा है। NDRF के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि भूकंप के झटकों से वह भी जागे और कंपन काफी तेज महसूस हुआ। उन्होंने आशंका जताई कि यह किसी बड़े भूकंप की पूर्व चेतावनी हो सकती है। हालांकि, भारत में अभी ऐसी कोई तकनीक उपलब्ध नहीं है जो भूकंप का सटीक पूर्वानुमान लगा सके, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

दिल्ली-NCR में विशेष सतर्कता: दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है, क्योंकि यह सीस्मिक जोन 4 और 5 के अंतर्गत आता है। यदि भूकंप की तीव्रता 6 या उससे अधिक होती है, तो दिल्ली-NCR में व्यापक तबाही मच सकती है। घनी आबादी और पुरानी जर्जर इमारतों के कारण जान-माल के नुकसान का खतरा और भी बढ़ जाता है। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली और गाजियाबाद स्थित NDRF की सभी बटालियनों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जनता से अपील: NDRF अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय सतर्क रहें। भूकंप के दौरान खुले स्थानों में शरण लें, ऊंची इमारतों और कमजोर संरचनाओं से दूर रहें। सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यदि किसी क्षेत्र में नुकसान की खबर आती है, तो NDRF की टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना होंगी।

आप सुरक्षित रहें, सतर्क रहें!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!