महाशिवरात्रि पर भीतरिया कुंड में निशुल्क कन्या विवाह और रुद्र महायज्ञ

प्रमुख संवाद

कोटा, 16 फरवरी – पंचमुखी सोमेश्वर सेवा समिति की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को भीतरिया कुंड में निशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन और रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कालसर्प दोष और पितृ दोष शांति यज्ञ भी संपन्न होगा। विवाह योग्य को पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज पूर्व में प्रस्तुत करने होंगे।

इस आयोजन की शुरुआत 19 फरवरी को कलश यात्रा से होगी, जिसमें 500 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। 20 फरवरी से रुद्र महायज्ञ और यज्ञ हवन प्रारंभ होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा। 19 से 25 फरवरी तक शिवपुराण कथा का आयोजन होगा।

26 फरवरी को 32 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस दिन दोपहर में कन्याओं की बग्गी में निकासी और दूल्हों की घुड़चढ़ी निकाली जाएगी। विवाह समारोह के बाद महाभंडारे का आयोजन होगा, जिसमें 20,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि रहेंगे।

समिति ने आमजन से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इच्छुक लोग नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी का सामान भेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!