भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर द्वारा निः शुल्क नेत्र एवं फिजियोथैरेपी शिविर का हुआ आयोजन

प्रमुख संवाद

कोटा, 16 फरवरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर के छावनी मण्डल अध्यक्ष वसी खान ने बताया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा शहर के जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा के सानिध्य में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कोटा द्वारा निःशुल्क नेत्र एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 फरवरी रविवार सुबह 10ः30 से 2ः00 बजे तक स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास छावनी कोटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन रहे।

साहिल मिर्जा ने बताया कि शिविर में जांच कराने वालों की भीड लगी रही। लगभग 380 व्यक्तियों की जांच की गयी। तथा इसमें 15 व्यक्तियों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली। वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर गुप्ता द्वारा मोतियाबिंद वाले चयनित रोगियों का निःशुल्क आपरेशन डॉक्टर सुधीर गुप्ता आई हॉस्पिटल नयापुरा (एमबीएस अस्पताल के सामने )किया जाएगा। जो आर्थिक रूप से कमजोर थें उनको अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण भी किया जायेगा।

डॉक्टर आरिश खान, डॉक्टर मोहम्मद आफताब, डॉक्टर अमन द्वारा शिविर में आये रोगियों को निशुल्क फिजियोथैरेपी से संबंधित स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में भाजपा नेता महिप सिंह सोलंकी भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, पूर्व वार्ड पार्षद जगदीश मोहिल मोर्चा के जिला महामंत्री मुन्ना खान, मुजाहिद हुसैन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जावेद खान, जिला मंत्री नसरीन खान,संजीदा, मोर्चा के मंडल महामंत्री हबीब खान, अशरफ अली, अफजल खान, इमरान खान, फेज, शरीफ मंसूरी, सादिक, नागेन्द्र सिंह गौड़, वाहिदा खान, पपेन्द्र गहलोत रिजवान खान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!