एनएसयूआई राजस्थान द्वारा नशा छोड़ो, जीवन जोड़ों यात्रा का कोटा में पोस्टर विमोचन

प्रमुख संवाद

कोटा 16 फरवरी 2025 राजस्थान एन एस यू आई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में दिनांक 22 फरवरी को आयोजित होने वाली नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा का पोस्टर विमोचन एनएसयुआई कोटा संभाग प्रभारी नोमान खान की उपस्थिति में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा द्वारा जिला कांग्रेस कार्यलय कोटा में कर के वँहा उपस्थित सभी पदाधिकारियों से इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने का आग्रह किया।
संभाग प्रभारी नोमान खान ने बताया कि यह यात्रा युवाओ के हित में ऐतिहासिक होने जा रही है। राजस्थान का एनएसयूआई परिवार इस यात्रा के उद्देश्य से भाजपा की सरकार को शिक्षा , बेरोजगारी , महंगाई , दलितों पर अत्याचार जैसे कई मुद्दों पर अवगत कराना चाह रहा है जिससे कि यह छात्र विरोधी सरकार अपनी आंखें खोल देख पाए एवं अपने कान खोले जिससे कि वह छात्रो की पीड़ित आवाज को सुन पाए।
। मेवाड़ा ने बताया कि आज हम सब यँहा पर युवाओ को नशे से दूर कर एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के संकल्प को लेने के लिये एकत्रित हुए है। प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ द्वारा चलाए गए युवाओ के हित में इस अभियान को हमे सफल बनाना होगा।
साथी ही मेवाड़ा ने संभाग प्रभारी को आश्वस्त किया कि कोटा जिले से इस यात्रा में हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर एन एस यू आई को कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती प्रदान करेंगे।
पूर्व एन एस यू आई जिलाध्यक्ष अनुराग गौतम ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी का वह संघठन है जो हमेशा से छात्रो के हित की लड़ाई को लड़ता आया है। मैने खुद ने एनएसयूआई संगठन में 2014 से 2016 तक जिलाध्यक्ष पद पर रह कर संगठन को बढ़ाने का कार्य किया है।
मीटिंग में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम , पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक , यूथ कांग्रेस समन्वयक अंकित पांचाल , जिला सचिव योगेश चावला , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संचित नाटानी , अक्षय गौतम , शुभम खुराना , धीरज , भव्य , मुकुल , अमन , अर्पित , रजत , अनुसूईया , सलोनी , युविका , कुसुम , सौरभ मीणा , देवकीनंदन , चेतन , सौरभ , रिद्धम , मोहित , निरंजन ,लोकेंद्र प्रिंस आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!