प्रमुख संवाद
कोटा, 14 फरवरी: बजरंग दल कोटा महानगर द्वारा आज वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए शहर में विशेष अभियान चलाया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंबल गार्डन, किशोर सागर तालाब और छत्र विलास गार्डन में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों पर अनुचित गतिविधियों में लिप्त युवक-युवतियों को बाहर किया, जिससे परिवारों के लिए स्वच्छ और सभ्य माहौल बना रहे।

इसके पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पहुंचकर पुलवामा हमले में वीरगति प्राप्त करने वाले अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संगठन के महानगर संयोजक नरेश प्रजापति ने कहा कि 14 फरवरी भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करने का दिन है, और युवा वर्ग को अपने वीर जवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में महानगर सहसंयोजक नरेश मीणा, बल उपासना प्रमुख ललित चौहान, गौ रक्षक प्रमुख कपिल गॉड, प्रखंड के पवन सिंह, सियाराम, हिमांशु मेवाड़ा, गोलू कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, प्रमोद (भाया), नरेंद्र यादव, गोविंद सुमन, अजय, तरुण, गोलू, मनोज, हरि ओम, पवन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।