प्रमुख संवाद
जयपुर फुट, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित 10,000 से अधिक उपकरण निःशुल्क वितरित होंगे
कोटा, 14 फरवरी।
रोटरी क्लब कोटा एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान देश के सबसे बड़े सेवा कार्यों में से एक है, जिसके अंतर्गत हजारों दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायता उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।



शिविर के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को रोटरी बिनानी सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि 15-16 फरवरी को केलवाड़ा, 19-20 फरवरी को इटावा, 22-24 फरवरी को कोटा तथा 26-27 फरवरी को बेगूं में सहायता शिविर आयोजित किए जाएंगे। मनोहरथाना में यह शिविर पहले ही आयोजित किया जा चुका है।
दस हजार से अधिक दिव्यांग होंगे लाभान्वित
रोटरी क्लब के सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि इस सेवा अभियान के अंतर्गत लगभग 10,000 दिव्यांगजन जयपुर फुट, कैलिपर्स, व्हीलचेयर, बैसाखी, ट्राय-साइकिल और श्रवण यंत्र जैसे उपकरण प्राप्त करेंगे। इससे वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
प्रोजेक्ट चेयरमैन अनुपम शर्मा एवं प्रवीण भंडारी ने कहा कि इस भव्य आयोजन का उद्देश्य विशेष योग्यजनों को सम्मान, सहूलियत और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है। इससे समाज में समानता, सेवा और सहानुभूति की भावना को भी बल मिलेगा। इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह है और सैकड़ों दिव्यांगजन पहले ही पंजीकरण करवा चुके हैं।
समाज के सहयोग से बनेगा सेवा अभियान सफल
कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने आमजन से इस सेवा कार्य में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा अवसर है, जहां हम जरूरतमंद साथियों के जीवन में प्रकाश ला सकते हैं। सेवा का यह महायज्ञ तभी पूर्ण होगा जब समाज इसमें अपनी आहुति देगा।”
रोटरी क्लब के प्रवक्ता संजय गोयल ने कहा, “आइए, मिलकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें और जरूरतमंदों की जिंदगी में बदलाव लाएं।”
दिव्यांगजन सहायता शिविर में शामिल होने एवं सहयोग करने के लिए रोटरी क्लब कोटा से संपर्क करें।