हाड़ौती संभाग कोचिंग समिति ने सौंपा मांगपत्र, कोचिंग संस्थानों को लघु उद्योग का दर्जा देने की मांग

प्रमुख संवाद

कोटा, 12 फरवरी 2025:
हाड़ौती संभाग कोचिंग समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं केंद्र सरकार के सलाहकार गोपालकृष्ण अग्रवाल को महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा। अग्रवाल कोटा में आयोजित बजट-2025 परिचर्चा में भाग लेने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम मेहता ने बताया कि समिति के संभागीय अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन में कोचिंग संस्थानों को राष्ट्र की समृद्धि में समान भागीदार बनाने की अपील की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि छोटे और मंझले कोचिंग संस्थानों को लघु उद्योग की श्रेणी में शामिल किया जाए ताकि इन्हें आर्थिक लाभ मिल सके।

प्रमुख मांगें:

  • निजी कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों को भी सरकारी बैंकों से रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाए, जैसा कि राजकीय कर्मचारियों को मिलता है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को—चाहे वे राजकीय हों या निजी—राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के आधार पर समान अधिकार और सुविधाएं प्रदान की जाएं।

ओम मेहता ने कहा, “शिक्षक राष्ट्र की धरोहर होते हैं और वे देश की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए कोचिंग संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों के हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती।”

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित:

  • संभागीय अध्यक्ष: बुद्धिप्रकाश शर्मा
  • संभागीय संरक्षक: राकेश मिश्रा
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: ओम मेहता
  • कोटा जिला अध्यक्ष: सोनिया राठौर

इस मौके पर नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेशकृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा, भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, और भाजपा प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी ने समिति की मांगों का समर्थन किया और आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!