विकसित भारत 2047: केन्द्रीय बजट ने रखी आर्थिक सशक्तिकरण की नींव

प्रमुख संवाद

कोटा, 12 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी, कोटा शहर जिला द्वारा पुरुषार्थ भवन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में केन्द्रीय बजट पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल थे। सम्मेलन में बजट को भारत के विकसित भविष्य की आधारशिला बताया गया, जिसमें देश को गरीबी मुक्त और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को प्रमुखता दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने की, जिन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत पार्टी दुपट्टा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। मंच पर रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, प्रदेश मंत्री अनुसुइया गोस्वामी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को साकार करने का रोडमैप है। बजट में जीरो गरीबी का लक्ष्य रखा गया है ताकि जब भारत अपना 100वां स्वतंत्रता दिवस मनाए, तब हम पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व मंच पर खड़े हों।” उन्होंने बताया कि इस बजट में कर प्रणाली को सरल बनाया गया है और मध्यमवर्ग को विशेष राहत दी गई है।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि “यह बजट गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति को समर्पित है। मध्यम वर्ग के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिसमें 12 लाख तक की आय पर टैक्स में छूट दी गई है।”

कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बजट को “देश की दिशा और दशा बदलने वाला ऐतिहासिक बजट” बताया। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाओं को नई गति मिलेगी।

राजेश बिरला ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि इस बजट के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि आम लोग भी इसके महत्व को समझ सकें।”

कार्यक्रम में कोटा के विकास पर भी चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा में रेलवे नेटवर्क के विस्तार, एयरपोर्ट निर्माण, मेडिकल एजुकेशन में सीटों की वृद्धि, और कोचिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम हो रहा है।

सम्मेलन में व्यापारीगण, शिक्षा, चिकित्सा, कोचिंग उद्योग से जुड़े अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौड़ा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!