प्रमुख संवाद
कोटा, 11 अप्रैल 2025:
राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “राजस्थान की बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के बीच सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है।”
राखी गौतम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और मुख्यमंत्री महज दिल्ली से आने वाली पर्चियों के इंतजार में बैठे हैं। उन्होंने पूछा, “आखिर कब तक राजस्थान की बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार नींद से जागेगी?”
सीकर जिले के गोकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े अपहरण, गैंगरेप और फिर पीड़िता को सड़क पर फेंक दिया जाना यह दिखाता है कि राजस्थान में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं।
राखी गौतम ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि खुद एक महिला उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद वे इन जघन्य अपराधों पर चुप्पी साधे बैठी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा सिर्फ कागजों पर है। भाजपा सरकार न तो बेटियों को पढ़ा पा रही है और न ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रही है। अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, तभी तो रोज़ नए-नए अपराध सामने आ रहे हैं।”
राखी गौतम ने मांग की कि सरकार तुरंत कठोर कदम उठाए, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस योजनाएं लागू की जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपनी आंखें नहीं खोलीं तो महिला कांग्रेस प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी।