नेशनल हाईवे-27 पर भीषण हादसा: तेज़ रफ्तार बस पलटी, 20 घायल, 2 की हालत नाजुक

(रिपोर्ट: लेखराज शर्मा)


भीषण सड़क हादसा: बारां के नेशनल हाईवे-27 पर तेज़ रफ्तार बस पलटी, 20 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

बारां, 11 फरवरी।
बारां के नेशनल हाईवे-27 पर सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के उरई से गुजरात के अहमदाबाद जा रही एक तेज़ रफ्तार स्लीपर कोच बस तलावड़ा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अचानक तेज़ झटके के साथ पलटी। एक घायल यात्री ने बताया, “हमें कुछ समझ नहीं आया कि अचानक क्या हुआ। बस पलटते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई, लोग बुरी तरह फंसे हुए थे।”

राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, उप अधीक्षक ओमेंद्र सिंह, और थाना अधिकारी योगेश चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से बारां जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया, “हमें जैसे ही हादसे की सूचना मिली, हमारी टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल रेफर किया गया है और मामले की जांच जारी है।”

जनप्रतिनिधियों ने लिया घटनास्थल का जायज़ा
हादसे की गंभीरता को देखते हुए बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा और अंता विधायक कंवरलाल मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। प्रशासन घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

जांच जारी:
फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हादसे का कारण हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!