प्रमुख संवाद
कोटा, 11 फरवरी 2025 – विश्व हिंदू परिषद के मानव विकास भवन, कोटा में बजरंग दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महानगर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल महानगर संयोजक नरेश प्रजापति ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बजरंग दल 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे का विरोध करेगा। संगठन का मानना है कि यह पर्व पाश्चात्य संस्कृति से उपजा है और भारतीय समाज में अश्लीलता व अपसंस्कृति को बढ़ावा देता है। बजरंग दल युवाओं को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के अनुरूप आचरण करने का संदेश देगा और मातृशक्ति के सम्मान पर बल देगा।
महानगर संयोजक नरेश प्रजापति ने स्पष्ट किया कि शहर में सार्वजनिक स्थलों पर अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि सनातन संस्कृति में प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए किसी एक विशेष दिन की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि यह हमारे जीवन के मूल्यों में निहित है।
इस अवसर पर, विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री मुकेश शर्मा ने घोषणा की कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस श्रद्धांजलि सभा में उनके बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रभक्ति का संकल्प भी लिया जाएगा।
बैठक में महानगर बल उपासना प्रमुख ललित चौहान, गौ रक्षा प्रमुख कपिल गॉड, प्रखंड संयोजक नरेंद्र यादव, पवन सिंह हाड़ा, ऋषभ, अनिल, पवन गॉड, आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।