भामाशाह मंडी की बदहाल व्यवस्था पर भाजपा का हल्ला बोल, फरवरी तक समाधान नहीं तो होगी तालाबंदी!

प्रमुख संवाद


कोटा, 10 फरवरी :
एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह कृषि उपज मंडी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों और व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। सोमवार दोपहर 2 बजे किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

प्रमुख समस्याएं:

  • मंडी परिसर में खुले पड़े बिजली के पैनल, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है।
  • सफाई व्यवस्था ध्वस्त, जलभराव की गंभीर स्थिति।
  • सौर ऊर्जा लाइटें बंद, बैटरियों की चोरी से मंडी में पसरा अंधेरा और बढ़ रही चोरी की घटनाएं।
  • चिकित्सा सुविधा का अभाव, आपात स्थिति में किसानों और व्यापारियों को मुश्किलों का सामना।

राकेश नायक ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर फरवरी माह तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मंडी कार्यालय पर तालाबंदी कर दी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार किसान हितैषी है और किसानों के साथ कोई अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!